मीडिया इलेवन ने रोटरी सम्राट को नौ विकेट से पराजित कर जीता ट्रॉफी
पटनासिटी(खौफ 24): मीडिया इलेवन व रोटरी क्लब, सिटी सम्राट के बीच खेले गए 20-20 क्रिकेट मैच में मीडिया इलेवन ने बड़ी जीत दर्ज की। टीम मीडिया इलेवन ने मंगलतालाब स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में रोटरी क्लब, सिटी सम्राट को नौ विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले केएल-7 की कमलावती उर्फ कलावती देवी व मुख्य अतिथि प्रो विनयकृष्ण ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया। मैच में रेफरी की भूमिका में राजेश राणा व रफीक अहमद थे।
रोटरी क्लब सम्राट के कप्तान संजीव यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोटरी सम्राट ने 20 ओवर में 156 रन बनाए। जिसमें रंजीत प्रभाकर ने 30, गोविंद चौधरी ने 27, सुमित चंद्रवंशी ने 26, संजीव यादव ने 24, देवराज बल्लभ ने 14, राणा ने 16, अभिषेक राज ने 12, मनोज कुमार ने छह, जेपी लाल ने चार रनों के योगदान दिया।
मीडिया इलेवन की ओर से राशिद खालिद ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, अजय मिश्रा ने दो ओवर में 11 रन देकर एक, मोनू ने चार ओवर में 33 रन देकर एक, अनिल कुमार ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो व आनन्द कुमार ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया इलेवन के ओपनर बल्लेबाज अजय मिश्रा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 110 रन बनाए। वहीं राशिद खालिद ने भी 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
जबकि बल्लेबाज आनन्द कुमार 16 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह टीम मीडिया ने 10 ओवर में ही 159 रन बनाकर नौ विकेट से मैच जीत लिया। वहीं कप्तान अंजनी मिश्रा, उपकप्तान अनिल कुमार, दीपेन्द्र कुमार, आनंद केशरी, मोनू कुमार, बिट्टू कुमार, मिशन कुमार, जुलकर नैन, सागर पटेल, रॉबिन राज, गोविंद पांडेय को बल्लेबाज़ी करने का मौका ही नहीं मिला।
मैच समाप्ति पर बेस्ट फील्डर सागर पटेल, बेस्ट बैट्समैन रंजीत प्रभाकर, बेस्ट बॉलर राशिद खालिद व मैन ऑफ द मैच का खिताब अजय मिश्रा को मिला। जबकि रनर ट्रॉफी संजीव यादव व विजयी ट्रॉफी मीडिया इलेवन के कप्तान ने प्राप्त किया। अंत में अंतरराज्यीय अंडर 16 मैच के होनहार खिलाड़ी आयुष आनन्द को खेल कीट देकर सम्मानित किया गया।