
डबल मर्डर से दहला नालंदा, पुरानी रंजिश में हुई हत्या!
बिहार में सत्ता परिवर्तन हुए एक सप्ताह भी नहीं बीता है कि बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर जा पहुंचा है, जो पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. ताज़ा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के चेरो ओपी के खरुआरा गांव निवासी विश्वनाथ यादव के 50 वर्षीय पुत्र राजेश यादव को बाज़ार से लौटते समय घेरकर 9 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले गोली मारा फ़िर चाकू से गोदकर हत्या कर दिया. अभी इस हत्या का अनुसंधान चल ही रहा था कि दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के मुरौरा खंधा में चाचा ने भतीजे को बुलाकर गोली मारने के बाद चाकू से गोद दिया है.
जिससे मौक़े पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मुरौरा गांव निवासी पूर्व मुखिया पप्पू सिंह के पुत्र विशाल कुमार के तौर पर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कई वर्षों से संपत्ति को लेकर चले आ रहे विवाद में व्यक्ति की हत्या हुई है. फिल्हाल पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया है. वहीं, घटना के संदर्भ में सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि संपत्ति को लेकर पूर्व से गोतिया के बीच चले आ रहे विवाद में व्यक्ति की हत्या हुई है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच कर रही है
()