पटना साहिब में चला “मेरा माटी मेरा देश “अभियान

पटनासिटी(खौफ 24): प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर “मेरा माटी मेरा देश “अभियान के तहत पटना सिटी शहीद भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर स्मारक के मिट्टी को संग्रहित किया। इससे पहले शहीद भगत सिंह के मूर्ति की साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया।
इसी अभियान के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले वीर सपूतों के घर से भी मिट्टी संग्रह किया जाएगा। इस अमृत महोत्सव का समापन राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर होगा।

इस क्रम में 7500 ब्लॉक से मंगाई गई अमृत कलश की पवित्र को नमन और वंदन कर देश के स्वतंत्रता सेनानी, शहीद जवान, शहीद अर्धसैनिक तथा पुलिस बल के जवानों के स्मृति में बनने वाले अमृत वन के निर्माण में मिलाया जायेगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चौक मंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिन्हा ने किया।इस कार्यक्रम के सफलता के लिए महामंत्री विनय केसरी, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, उपाध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल, महिला मोर्चा अध्यक्षा कांति केसरी, शंभू दास, संजीव मेहता, अशोक भारती,बलराम माथुरी, आर्शी अजीज, अनिता पांडे, राणा साधना, सुमन कपूर,संतोष विद्रोही, प्रेम निषाद, जितेंद्र जीतू सहित अनेक कार्यकर्त्ता सक्रिय रहे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999