पारा मेडिकल छात्रों का पारा गरम, मांग पूरी नहीं होने पर कल करेंगे ओपीडी बंद

पटना(खौफ 24): आज बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज और पारा मेडिकल संस्थान में प्रिंसिपल ऑफिस में पारा मेडिकल छात्रा मेडिकल छात्रों द्वारा तालाबंदी किया गया है। आज पीएमसीएच एनएमसीएच के सभी पारा मेडिकल छात्र एनएमसीएच पारा मेडिकल पारा डेंटल बोर्ड ऑफिस में अनशन पर बैठे हुए हैं सभी छात्र एवं छात्राएं आज रात भर अनशन पर बैठे रहेंगे।

बिहार के जितने भी सरकारी मेडिकल कॉलेज सभी में ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगा। लिखित रूप से उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। पारा मेडिकल छात्रों स्वास्थ्य मंत्री से मिले थे उनके आवास पर। छात्रों का कहना है की प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत जी छात्रों को धमकी दिए उन्होंने छात्रों को बोला कि अगर तुम लोग आंदोलन करोगे तो एक-एक छात्र को जेल में भेज देंगे। इस बात को लेकर छात्र खासा नाराज है। छात्र छात्रों को पहले भी आश्वासन दिया जा चुका है पारा मेडिकल के छात्र 2016 से पहले लगातार आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिलता है। इस बार छात्रों ने साफ तौर पर कहा कि हम मौखिक आश्वासन आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सोमवार को बीते दिन सोमवार को पारा मेडिकल के सभी छात्र तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास पर मिले थे स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट तौर पर देखा और कहा कि आप लोगों की मांग जायज है इसे पूरा किया जाएगा उन्होंने प्रत्यय अमृत जी को फोन लगाया और बोला कि आप छात्रों की डिमांड को देख लीजिए इसके उपरांत छात्र प्रत्यय अमृत जी से मिलने गए। प्रत्यय अमृत जी ने अपना अफसरशाही दिखाते हुए छात्रों का छात्रों को धमकाने का काम किये। इसके बाद छात्रों ने निदेशक प्रमुख सुधीर कुमार से मिला उनका व्यवहार थोड़ा नरम था

उन्होंने छात्र छात्रों का सभी मांग को गंभीरता पूर्वक देखा और समय दिया और पूरा करने का आश्वासन दिया पारा मेडिकल छात्र लिखित रूप से अपनी मांग को पूरा होते देखना चाहते हैं। एनएमसीएच एवं पीएमसीएच सहित बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज में पारा मेडिकल छात्र छात्रों को छात्रावास की व्यवस्था नहीं कराई गई है। पारा मेडिकल काउंसिल नहीं होने का कारण छात्र के डिग्री को अन्य राज्य में मान्यता नहीं दी जाती है जिससे वह दूसरे राज्य में नौकरी नहीं कर पाते हैं। बिहार सरकार तो समय पर वैकेंसी देती नहीं है अगर छात्र को समय काउंसिल के साथ डिग्री काउंसिल के साथ मिल जाता तो छात्र दूसरे राज्य में नौकरी कर पाते।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999