हैंडपंप खराब होने से नही बन रहा मिड डे मील, बच्चे घर जाने को हुए मजबूर
उत्तरप्रदेश(उपेन्द्र कुमार तिवारी): जनपद बलिया से हैं। जहां बलिया के मनियर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गायघाट फतेहपुर में विद्यालय प्रांगण में कई दिनों से नलकूप खराब होने से मिडडे मील का भोजन बाधित रहा।विद्यालय के बच्चों की माने तो यहां लगभग एक हफ्तों से मिडडे मील का भोजन नहीं बन रहा है। आप पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं कि सरकार की सरकारी नल की हालत बद से बत्तर हो गई हैं। पूरी तरह से घासफूस लगी हैं।लगता है कि कई महीनो से सरकारी नल खराब हैं। लेकिन इसे कोई मरम्मत करने वाला नही हैं।
इस भीषण गर्मी में विद्यालय के बच्चो को पानी के लिए दूसरे जगह जाने को मजबूर हो गए हैं। पूरी तरह से नल खराब हैं। वही इस संबंध में जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय का नल का खराब है इसलिए मिडडे मील का भोजन नहीं बन रहा है। और भोजन केवल आज से ही नहीं बन रहा इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की गई है। जल्द ही हैंडपंप बनवा दिया जाएगा इस मामले को लेकर विद्यालय की रसोईया का कहना है।
कि एक हफ्ते से विद्यालय का हैंडपंप खराब है उस दिन दूसरों के दरवाजे से पानी ला करके मिड डे मील का भोजन बनाया गया। लेकिन अब दो दिनों से मिड डे मील भोजन नहीं बन रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक तरफ सरकार कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की स्थिति सुधारने में लगी है। दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि विद्यालय के बच्चों को पीने का शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है। यहां के बच्चे को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।