
मिनी गण फेक्ट्री का पर्दाफाश,
आरोपी फरार
सुपौल, बलराम कुमार। जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत मुहर्रमपुर वार्ड नं0-15-अरसे आलम उर्फ फुदन के घर गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गण फेक्ट्री का पुलिस द्वारा पर्दाफाश कर मशीन सहित हथियार कारतूस बरामद करने की है।
SP, श्री शैशव यादव, जी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की जदिया थानांतर्गत बघेली पंचायत के मुहर्रमपुर वार्ड नं0-15-स्थित अरसे आलम उर्फ फुदन के घर नीचे तहखाने में बनी घर से अवैध तरीके से हथियार बनाए जा रहे हैं।
सूचना मिलते हीं टीम गठित की गई जिसमें-SDPO- श्री विपिन कुमार,- CI -श्री सत्यनारायण राय,SHO, त्रिवेणीगंज श्री केबी सिंह, SHO-जदिया श्री राजीव कुमार,- SHO-छातापुर सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा गहन छापेमारी की गई जिसमें हथियार बनाने वाली कई मशीन कई कारतूस सहित कई निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए हैं।
लेकिन एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
सोचने वाली बात है की पुलिस की छापेमारी होने से पूर्व हीं आरोपी कैसे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो जाते हैं।
क्या आरोपी को पुलिस छापेमारी की भनक लग गई थी।
आखिर आरोपी को भनक कैसे लगी ये जाँच का विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी को जल्द पकड़ने की प्रक्रिया जारी है।