बारह लाख की लागत से बनने वाला मिनी स्टेडियम चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट

यूपी, संजय कुमार तिवारी। यूपी के बलिया से है जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के एकइल में लगभग 12 लाख की लागत से बनने वाला मिनी स्टेडियम आज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है।मिनी स्टेडियम लगभग ढाई साल पहले 12 लाख रुपए बनाने के नाम पर भुगतान कर दिया गया था।लेकिन आज तक स्टेडियम की नीव से ऊपर तक काम नहीं हुआ।और ब्लॉक के कर्मचारियों की मिली भगत से 12 लाख रुपए का फर्म को भुगतान कर दिया गया।आप जरा गौर से देखिए यह वही मिनी स्टेडियम है जहां 12 लाख की लागत से बनना था लेकिन एक फिट की दीवाल जोड़कर बीच में ही छोड़ दिया गया।और ढाई साल बाद भी इस पर काम नहीं लगाया गया।और पूरे पैसा का बंदरबाट कर दिया गया।

जब इसकी जानकारी ब्लॉक के कर्मचारियों से ली गई तो उनका कहना है कि वह प्रमुख का लास्ट चल रहा था और मैटेरियल गिरी थी और कम भी चल रहा था तीन तरह से दीवाले जोड़ी गई है मैटेरियल रखी गई थी प्रमुख और फर्म द्वारा सीमेंट और बालू उठालिया गया है शिवजी सिंह के नाम से फर्म है फर्म को मैं तीन नोटिस भी जारी कर दिया हूं । वहां ईट है बालू और सीमेंट गिराना है काम होगा। 2020 का यह काम है। सपा से विधायक सनातन पांडेय की पत्नी शारदा पांडेय थी ब्लॉक प्रमुख पंदह की।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

शिवजी सिंह के फर्म को ब्लॉक के कर्मचारियों ने स्टेडियम बना नही और लगभग पूरे पैसे का भुगतान कर दिया गया। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना काम के ब्लॉक के कर्मचारियों ने पूरे पैसे का कैसे भुगतना कर दिया जब काम अधूरा लगा और दिखा की अब बनने वाला नही है तो फर्म को नोटिस भेज कर खानापूर्ति करने लगे।अब देखना है कि ऐसे में यूपी सरकार ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही चलता रहेगा सरकारी पैसों के साथ आंख मिचौली का खेल।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999