
नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री पर मंत्री श्रवण कुमार ने दिया बड़ा बयान
बलिया, संजय कुमार तिवारी आये बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीत में इंट्री को लेकर दिया बड़ा बयान कहा बिना नीतीश कुमार के इजाजत के निशान्त कुमार की नही होगी राजनीत में ईट्री ।निशांत में समझ है,ज्ञान है और बिहार की समझ है। मगर मीडिया के चर्चा चलता रहता है मीडिया में चर्चा ही महत्वपूर्ण बात है।
Vo1- jDU में तीन रावण वाले पप्पू यादव के बयान पर किया पलटवार कहा JDU में कोई रावण भीभीषण नही पप्पू यादव से कियक सवाल कहा पहले वह बताए किस पोलिटिकल पार्टी के मेंबर है रहते है कांग्रेस में चुनाव लड़ते है निर्दल ।अपनी पार्टी बनाकर काम करते है कांग्रेस और गठबंधन के लिए प्रचार करते है वह खुद ही स्थिर नही है।जदयू में कोई रावण कोई भीभीषण नही है पार्टी पूरी इंटेक्ट हैं।