बदमाशों ने दिनदहाड़े मुर्गी फार्म संचालक को मारा गोली

बिहार के बरौली -गोपालगंज में सुशासन सरकार लगातार यह दावा कर रही है.की बिहार में कानून का राज स्थापित है. लेकिन जंगल राज पिछले 48 घंटे के अंदर गोपालगंज में जहां बदमाशों ने राजद नेत्री के भाई को दिन दहाड़े गोली मारी. तो वही बरौली में रंगदारी की मांग पूरी नहीं हुई तो बदमाशों ने मुर्गी फार्म पर काम कर रहे मजदूर को गोलीमार मौत का घाट उतार दिया

आप को बता दे घटना बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिमी चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के कुनई लक्ष्मीपुर गांव निवासी आनंद महतो का पुत्र गुड्डू कुमार अपने भाई एवं मां के साथ इमरान आजम के मुर्गी फार्म पर मजदूरी करता था। पहले सुबह मुर्गी फार्म पर बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और गुड्डू कुमार को एक पत्र देकर कहा कि इस मुर्गी फार्म पर अगर काम करोगे तो गोली मार देंगे। मृतक के द्वारा इसका विरोध किया गया तो अपराधियो ने पिस्तौल निकाल कर गोली मार दिया और फरार हो गए।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस गोलीकांड की सूचना बरौली थानाध्यक्ष को मिलते ही घटना स्तर पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ टू अभय रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का आदेश दिया। एसडीपीओ टू अभय रंजन ने बताया कि मुर्गी फार्म के मालिक इमरान आजम के बयान के आधार पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव निवासी फरहान अली पर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम लगी हुई है

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999