
एसआई के घर बदमाशों ने मां बेटी को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट ली
फुलवारी शरीफ, अजीत। बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्ती टीम को धत्ता बताकर पटना के कुरथौल पिलर नंबर 53 के पास झारखंड पुलिस के ए एस आई के घर हमला बोल मां बेटी को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट कर ले भागे. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तब मां बेटी को कमरे से बाहर निकाला गया.फिर परिजनों ने सूचना कोडरमा थाना में तैनात एएसआई प्रभुनाथ सिंह को दिया.उन्होंने परसा बाजार थाना को घटना की जानकारी देकर भेजवाया.स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है.
आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं ताकि अपराधियों को पता लगाया जा सके.वही घटना के बाद पीड़ित परिवार और आसपास के इलाके में रहने वाले नागरिकों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोकल थाना पुलिस गस्ती नहीं करती है जिससे चोर बदमाश का मनोबल बढ़ा हुआ है.लोगों का कहना है जब पुलिस वाले के घर परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का घर क्या सुरक्षित रहेगा.
बताया जाता है कि झारखंड के कोडरमा थाना में तैनात एएसआई प्रभुनाथ सिंह का मकान पटना के कुरथौल में है.परसा बाजार थाना अंतर्गत आने वाले कुरथौल इलाका में दो मंजिला मकान में मां बेटी ही मौजूद थी. पुलिस ऑफिसर की पत्नी विभा देवी और बेटी अदिति उर्फ पीहू को बदमाशों ने बंधक बना लिया और भीषण वारदात को अंजाम देकर आराम से चंपत हो गए.पीड़ित पुलिस ऑफिसर की पत्नी विभा और बेटी अदिति ने बताया की आधी रात करीब दो के आसपास खटपट की आवाज सुनकर दूसरी मंजिल के कमरे से बाहर निकली तो चार की संख्या में रहे बदमाशों ने पिस्टल के बल पर चुप करा दिया.
मां बेटी को एक कमरे में बंद कर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. घर का हर कमरा खंगाल कर 35 कीमती साड़ियां सोने का चेन झुमका और सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान हजारों रुपया नगद समेत कुल करीब साढ़े तीन लाख का संपत्ति ले भागे.पीड़ित परिवार का कहना है कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने घर में उत्पात मचाया.मेन गेट का ग्रील और ताला काटकर चोरों का दल अंदर प्रवेश किया था.अचानक हुए हमले से दोनों मां बेटी डर गई और चुपचाप कमरे में बंद रहे.
पेटी बक्सा अलमारी सब का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान जेबरात नगद रुपए लेकर फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि सुबह में करीब छः बजे के आसपास पड़ोस के लोग मां बेटी के शोर हल्ला सुनकर पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला उसके बाद इसकी सूचना झारखंड के कोडरमा थाना में तैनात घर के मालिक ए एस आई प्रभुनाथ सिंह को दी गई. परसा बाजार थाना पुलिस को भी खबर किया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस वालों की टीम छानबीन में जुट गई है.
परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाला जा रहा है और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है.
()