
नारियल फोड़ कंपनी बांध तलाव के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास विधायक ढुलू महतो
धनबाद(खौफ 24): बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत स्थित कंपनी बांध तालाब के जीर्णोद्धार और छठ घाट का जो सपना महेशपुर पंचायत के लोगों ने देखा था। अब पूरा होते नजर आ रहा है ,आज बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद महेशपुर स्थित कंपनी बांध तालाब का जीर्णोद्धार के लिए नारियल फोड़ शिलान्यास किया। इस कार्य का श्रेय माननीय विधायक श्री ढुल्लू महतो जी महेशपुर पंचायत के मुखिया संध्या देवी ,मुखिया प्रतिनिधि हरी साव,और पंकज कुमार साव जी को जाता है जिनके प्रयास से वर्षो बाद तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास हुआ ।
अब यह तालाब पहले से भी ज्यादा गहरा और साफ होगा आसपास के लोगों की पानी की समस्या बहुत हद तक समाप्त हो जाएगी। तलाब का काम पूरा होने पर नारायणधौड़ा के लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा। इस अवसर पर महेशपुर पंचायत के मुखिया संध्या देवी मुखिया प्रतिनिधि श्री हरी साव घाट के रैयत श्री पंकज साहू, गंगेश्वर महतो ,अजय महतो, गुड्डू महतो, रोहित महतो, हनुमान महतो, और उनके परिवार जन तथा श्री संजय रजवार, श्री दिनेश महतो, प्रकाश रजवार ,रंजीत रजवार, राजू चौहान, परमानंद प्रसाद, अशोक महतो खरखरी पंचायत के पूर्व मुखिया विजय पासवान चंद्रशेखर पासवान प्रेम पासवान, सूरज बिहारी ,धर्मेंद्र आदि मौजूद थे।