मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार!

पटना, (खौफ 24) रेलवे पुलिस ने यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। घटना 19 मार्च 2025 की है, जब रेल थाना हाजीपुर की टीम ने पटना से हाजीपुर रेलवे स्टेशन के बीच गश्त के दौरान इस अभियुक्त को पकड़ा।

रेलवे पुलिस की टीम गाड़ी संख्या 12368 (अप विक्रमशिला एक्सप्रेस) में गश्त कर रही थी। जब ट्रेन हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो गाड़ी संख्या 01 डाउन प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध व्यक्ति तेजी से प्लेटफॉर्म की ओर भागता दिखा। पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम सुरज कुमार (32 वर्ष) बताया, जो मरीजाई वार्ड नंबर-06, टाल वैष्णव टोला, थाना- मरीचा, जिला पटना का निवासी है। एक कीमती टच मोबाइल जिसकी अनुमानित मूल्य ₹15,000 बताई जा रही हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रेल थाना हाजीपुर कांड संख्या 09/25, धारा 305/317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम हवलदार राजेश कुमार पराशर, सिपाही 648 कुंदन कुमार, सिपाही 395 संजीत कुमार। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999