वज्रपात एवं डूबने की घटनाओं से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन

पटना, (खौफ 24) आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को पटना सदर प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय सभागार एवं मनेर प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन, ग्यासपुर में वज्रपात एवं डूबने की घटनाओं से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का संचालन एस•डी•आर•एफ• टीम एवं आपदा मित्रों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) तथा जिला प्रशासन, पटना के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य वज्रपात व डूबने जैसी आपदाओं से होने वाली हानियों को न्यूनतम करना एवं समुदाय को सजग और सक्षम बनाना था।

इस मॉक ड्रिल में जीविका दीदी, जनप्रतिनिधिगण, स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मी एवं आंगनवाड़ी सहायिकाएं समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को वास्तविक स्थिति में सुरक्षा, बचाव एवं प्राथमिक उपचार के गुर सिखाए गए।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस आयोजन के माध्यम से समुदाय में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आपदा प्रबंधन तंत्र की तत्परता की जांच की गई। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999