दुबई में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद, भारत में परसो मनाई जाएगी ईद

पटना(अजीत यादव): मुसलमानों का सबसे बड़ा त्यौहार रमजान के 30 रोजा के बाद अल्लाह ताला का रोजेदारों को तोहफा रूप में मिलने वाला ईद उल फितर का इंतजार अब खत्म हो चुका है . हालांकि भारत में मुसलमान समुदाय के लोग और रोजेदारों को ईद के लिए 1 दिन और रोजा रखना पड़ेगा. अलविदा जुम्मा के दिन ही आखरी रमजान के रोजे रखे जाएंगे और दूसरे दिन भारत में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा . एजेंसी से मिली खबर के मुताबिक सऊदी अरेबिया , दुबई समेत आसपास के मुल्कों में चांद के दीदार होने के बाद वहां ईद का त्यौहार शुक्रवार को ही मनाया जाएगा.

गल्फ कंट्री में शुक्रवार को ईद मनाए जाने के जानकारी मिलने के बाद यह तय हो गया है कि भारत में शनिवार को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा ।मुस्लिम धर्मावलंबी अभी से ईद की तैयारी में जुट गए हैं । लोग अब आखिरी रमजान के रोज अलविदा जुम्मा की नमाज की तैयारियां भी शुरू कर दिया है . वहीं दूसरी तरफ ईद के नमाज के भी तैयारियां मस्जिद और ईदगाह में शुरू हो गई हैं. इसके लिए ईद की इंतजामिया कमेटी जोर शोर से लगी हुई हैं.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं पुलिस प्रशासन ईद के नमाज और जुम्मा अलविदा नमाज के समय चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम ने भी जुट गई है. है दूसरी तरफ घर में सभी लोग ईद उल फितर का त्योहार मनाने की तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. हर कोई अपने अपने स्तर से ईद को खास बनाने में जुटा हुआ है .

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999