मां दुर्गा एवं भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

नालंदा, राकेश   बिहारशरीफ जिला मुख्यालय बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के कमरुद्दिनगंज में मां दुर्गा एवं शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं श्री श्री 108 श्री रूद्र चंडी महायज्ञ एवं अखंड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। बुधवार को वार्ड 24 के पार्षद इंजीनियर अली अहमद, संचालक अनिल कुमार, दिनेश केसरिया, अजय गुप्ता टिंकू, शिव शंकर, शिबू जी के नेतृत्व में कलश यात्रा कमरुद्दिनगंज से धनेश्वर घाट पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर जल लेकर वापस कमरुद्दिनगंज पहुंचे।
इस आयोजन में सैकड़ों महिलाएं, नौजवान एवं बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं जलाधिवास की विधि सम्पन्न की गई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

माननीय पार्षद इंजीनियर अली अहमद ने बताया कि 11 जुलाई, गुरुवार को अग्नि प्रकट, अनाधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानधिवास, पुष्पाधिवास, महास्नान, नगर भ्रमण एवं शय्याधिवास किया जाएगा। 12 जुलाई, शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं संध्या 4:00 बजे से अखंड प्रारंभ होगा। 13 जुलाई, शनिवार को अखंड पूर्णाहुति एवं संध्या में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।आयोजक समिति एवं पार्षद इंजीनियर अली अहमद ने बिहारशरीफ एवं कमरुद्दिनगंज के सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर असीम कृपा प्राप्त करें। इस मौके पर वार्ड 24 के पार्षद इंजीनियर अली अहमद, संजय जी, दिनेश प्रसाद केसरिया, मुन्नू जी, सुजीत कुमार जी, अनिल कुमार जी, शिव शंकर, शिबू, अजय गुप्ता, बंटी कुमार, अनुराग, प्रकाश, कुंवर जी राजा, डॉक्टर अवधेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999