बेटे को देखने जा रही मां सड़क हादसे इलाज के दौरान मौत!

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक मां अपने घायल बेटे को देखने जा रही थी, लेकिन खुद हादसे की शिकार बन गई. जानकारी के अनुसार, गौरीचक थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी राजकुमार राय का बेटा सुजय कुमार शाम करीब साढ़े पांच बजे भटा–सरमेरा सिक्स लेन पर पैदल अपने घर लौट रहा था. घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गलत दिशा से आ रही एक अपाची बाइक (BR01 JD 8172) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां मुनकी देवी (उम्र लगभग 65 वर्ष) बेटे को देखने के लिए निकलीं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बेटे के पास पहुंचने से पहले ही एक डिस्कवर बाइक (BR01 CB 3575) ने उन्हें भी धक्का मार दिया. हादसे में मुनकी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मां-बेटे दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इलाज के क्रम में मुनकी देवी की मौत हो गई, जबकि बेटा सुजय कुमार का इलाज जारी है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है. परिजनों ने बताया कि सड़क पर गलत दिशा से आने वाले बाइक सवारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने कहा कि यह बेहद दुखद और संवेदनशील घटना है, जिसमें एक मां अपने बेटे के दर्द को देखने जा रही थी और खुद हमेशा के लिए दुनिया से चली गई।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999