
बेटे के साथ मां ने डैम में कूदा ससुराल वालों पर हत्या का लगा आरोप
जमुई, मो. अंजुम आलम जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नागी डैम से सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे पुलिस ने मां और मासूम बेटे का शव उपलाया हुआ बरामद किया है। जिसकी पहचान कर्मा गांव निवासी पप्पू यादव की पत्नी रिंकू देवी और पुत्र प्रियांशु उर्फ प्रांजल कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतका के ससुराल और नैहर वालों को दी गई। उंसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस द्वारा मां और पुत्र के शव का सदर अस्पताल में दोपहर 12:30 बजे पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में मृतका के पिता सुरेश यादव ने हत्या का आरोप अपने दामाद पप्पू यादव सहित अन्य ससुराल वालों पर लगाया है। उन्होंने बताया कि 2200 रुपया को लेकर बेटी और दामाद के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था, दहेज में बर्तन और पैसा की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था।
जिसको लेकर उनकी पेटी और नाती की हत्या की गई है।जबकि मृतका के पति पप्पू यादव ने बताया कि घर में किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था। दहेज और सामानो की मांग का आरोप गलत है। उनकी पत्नी पुत्र के साथ घर से अचानक गायब हो गई थी सोमवार की सुबह शव मिलने की जानकारी उन्हें हुई।हालांकि झाझा थानाध्यक्ष ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन मृतका के पिता द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। जिस वजह से मामला संदिग्ध है। घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।जल्द ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।