
दादा को बचाने गए 8 वर्षीय बच्चा की हत्या मृत बच्चे की मां ने लगाया आरोप
अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं 11 चैनपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम आपसी विवाद में एक 8 वर्षीय बालक का गला घोटकर मौत की घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद वार्ड 10 निवासी रिंकू देवी पति पिण्टेश बाहरदार, एवं ससुर परशुराम बाहरदार के पड़ोसी परमानंद बाहरदार एवं उनके परिजनों के बीच हुआ है। पीड़िता रिंकू देवी ने बताई की उनके ससुर परशुराम बहरदार को परमानंद बहरदार पिता स्वर्गीय बच्चू बाहरदार, पंकज बहरदार पिता परमानंद बहरदार,एवं रीता देवी पति परमानंद बहरदार ने मिलकर मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान मेरे ससुर जी चिल्लाने लगे चिल्लाते देख मैं और मेरे 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश दादा को बचाने गया
दादा को पंकज बाहरदार से छुड़ाने का कोशिश करने लगा। इसी दौरान पंकज बहरदार ने मेरे पुत्र का गला घोंटकर ईंट के बने दीवाल पर फेंक दिया। जिससे दिलखुश की मृत्यु मौके पर ही हो गई। घटना के समय मेरे पति मछली बेचने फुलकाहा हाट गए हुए थे। जब तक मेरे पति घर पहुंचते तब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दिलखुश को डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुत्र दिलखुश को लेकर रात को ही फुलकाहा थाना ले गए जहां पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए स्थल का जांच कर आज शनिवार की सुबह उक्त बालक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया वहीं पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस खोजने में जुट गई है।
()