दो बच्चों की मां ने अपनी प्रेमी संग रचाई शादी, पति ने किया ऐसा
नालंदा(राकेश): पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने घर में फंदे से लटककर किया खुदकुशी. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के धनावां गांव का है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि डोमन केवट (32) पिता सुरेश केवट की शादी 13 साल पूर्व 2010 में पटना ज़िला के अदुलाचक गांव की जुली कुमारी से हुआ था. शादी के 10 साल बाद जुली को मायके के एक लड़के से सोशल मीडिया के ज़रिए प्यार हो गया और फिर वह मायके ज़्यादा जाने लगी. पति मजदूरी का काम करता था. इसी दरम्यान पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई और शादी कर ली.
जब इसकी सूचना पति को लगा तो आहत होकर फंदे से लटककर जान दे दिया. इससे पूर्व भी एक साल पहले पति एक बार पत्नी की बेवफाई से आहत होकर ज़हर खा चुका था. लेकिन उस वक्त इलाज से बच गया. एक माह पूर्व पत्नी जुली कुमारी अपने पति को मायके लेकर चली गई कि वहां रहकर काम कीजिए. जिससे मृतक पति वहीं था, जब पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने की सूचना मिला तो लोक लाज की वजह से वह ससुराल से घर चला आया और शाम को खुदकुशी कर लिया. मृतक डोमन केवट (32) पिता सुरेश केवट घर धनावा थाना परवलपुर का निवासी है. मृतक को दो संतान भी है. फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है.