
महिला की गोली मारकर हत्या, हत्या या दुर्घटना की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
नालंदा, राजेश। इस वक़्त की एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित के पति ने बताया कि घर में चोरी की नियत से कुछ अज्ञात बदमाश हथियार से लैस होकर घुसे जब उसका महिला और उसके पति ने विरोध किया तो मारपीट करते हुए गोली मारकर हत्या कर घर में रखे महिला के गहने व कुछ नगदी ले उड़ा. गोली महिला के सिर में बदमाशों ने मारा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जिसके बाद आसपड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो सभी स्तब्ध रह गए. और अनान फ़ानन में घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. मृतका की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी रणधीर यादव की 19 वर्षीय पत्नी रिंकी कुमारी के तौर पर हुआ है. एक साल पूर्व रिंकी कुमारी की शादी पटना के बेउर से नालंदा के हिलसा निवासी रणधीर यादव से हुआ था. मृतका को एक 5 माह का संतान भी है. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है, महिला की गोली मारकर हत्या हुई है. चोरों द्वारा चोरी का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाया गया है, लेकिन जांच के दौरान बात प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिल्हाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ़्तीश कर रही है. जल्द ही मामला स्पष्ठ हो जाएगा.
()