
पटना साहिब में खुलेगा एमआरआई, सीटी स्कैन सैंन्टर एवं दो नए स्कूल : जगजोत सिंह सोही
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब की संगत को तोहफे के रुप में चीफ खालसा दीवान द्वारा एम आर आई, सीटी स्कैन सैन्टर जैसी बड़ी सुविओं के साथ साथ दो नए स्कूल दिए जा रहे हैं जिसका पटना की संगत को काफी लाभ मिलेगा।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सारे कार्य तख्त साहिब कमेटी के चीफ खालसा दीवान की ओर से भेजे गए नव नियुक्ति सदस्य गुरविन्दर सिंह बावा के विशेष प्रयासों से होने जा रहे हैं। इससे पहले मुम्बई में भी गुरविन्दर सिंह बावा के द्वारा इसी प्रकार एम आर आई, सीटी स्कैन सैन्टर खुलवाया था जिसमें बहुत कम रेट पर यह सुविधा दी जा रही है और अब पटना की संगत के लिए भी इसे शुरु किया जाएगा।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि बीेत दिनों दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में गुरविन्दर सिंह बावा जी के द्वारा चीफ खालसा दीवान और तख्त पटना साहिब कमेटी की एक बैठक करवाई जिसमें चीफ खालसा दीवान द्वारा इसकी मंजूरी लेने हेतु प्रस्ताव तख्त पटना कमेटी को सौंपा जिसे पटना कमेटी ने तुरन्त स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव में साफ किया है कि कमेटी द्वारा स्थान मुहैया करवाया जाएगा और मशीनरी और अन्य सामान चीफ खालसा दीवान द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर करीब 20 करोड़ की लागत आने वाली है जिसका पूरा खर्च चीफ खालसा दीवान करेगा।इस मौके पर महासचिव इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह और मुम्बई से जसबीर सिंह धाम भी मौजूद रहे।