
उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में श्रीमती रेणु मिश्रा, तत्काल प्रभाव से निलंबित
पटना, (खौफ 24) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य नहीं करने, निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि नहीं लेने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में श्रीमती रेणु मिश्रा, मतदान केन्द्र-स्तरीय पदाधिकारी,मतदान केन्द्र संख्या-94, मध्य विद्यालय फुलवारीशरीफ को जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), पटना द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।