लालूडीह में बनी पी सी सी सडक मे पडी कई दरारे
धनबाद(खौफ 24): तोपचाची प्रखंड के अन्तर्गत जीतपुर ग्राम पंचायत के लालू डीह गाव में 15 वी बित से निर्माण किया गया पी सी सी रोड निर्माण कार्य के दुसरे सप्ताह में ही जगह जगह कई दरारे पड़ गई है ।दरारे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है ।ग्रामीणो ने प्रेस प्रतिनिधि को दिखाते हुए बताया कि लगभग ढाई लाख रुपये की लागत से पी सी सी सडक का निर्माण कार्य सरकारी राशि की लूट की मंशा से किया गया है।
चिमनी ईट की सोलिन्ग कर ढलाई करने का प्रवर्धान है।परंतु बिना ग्राम सभा किये ही मुखिया ने अपने ही लोगो को योजना के अध्यक्ष सचिव बना दिया। प्रारंभ में बी सी सी एल का बौल्डर बिछा दिया गया था ।ग्रामीणो के बिरोध पर बँगला भठा का घटिया ईट सोलिन्ग कर निम्न स्तर की ढलाई कर दी गई जो मात्र सप्ताह भर में ही कई जगह दरारे पड़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी राशि की लूटा की मंशा से सबंधित लोग दिमागी उपज पेदा कर योजना का सृजन करने में लगे हैं ।जानकार बताते हैं कि प्रतिबंधित राशि निकासी को लेकर मुखिया जाबिर अंसारी ,पंचयात सचिव बलदेव कुमार के बीच बिवाद भी हुवा ।इसी कडी में पंचयात सचिव को अन्य पंचायत में बदल दिया । हरिहरपुर पंचयात तुलसी दास को जीतपुर ग्राम पंचायत का सचिव प्रभार दिया गया है।