मवेशी नहीं देने पर विवाहिता को जहर खिलाकर की हत्या, पुलिस ने सास को किया गिरफ्तार,

नालंदा(राकेश ): जिला अंतर्गत थरथरी थाना इलाके के शेखपुराडीह गांव दहेज में भैंस नहीं देने पर दहेज में नहीं दिया भैस तो, ससुराली परिवार ने विवाहिता के खाने में जहर देकर उतारा मौत के घाट । मौत के बाद ससुराल वालों ने उसके शव को घर के बाहर सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया । मृतका की देवा यादव की 25 वर्षीया पत्नी आरती देवी है।

छबीलापुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी आरती के पिता राकेश कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी साल 2017 में कृष्ण यादव के पुत्र देवा यादव से हुई थी। इस बीच दोनो से 4 साल का बेटा और 2 साल की बेटी भी हुई। उनका दामाद दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। ससुराल में सास, ससुर , भैसुर और गोतनी से शादी के बाद से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा करते रहता था। बार बार मायके से भैस मांगने का दबाब बना रहे थे ।

इसके लिए अक्सर उसे प्रताड़ित किया जाता था । वहीं परिजनों ने पुलिस पर भी सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस को हत्या की सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर पहुंचने में 2 घंटे लग गए। जबकि थाने से गांव की दूरी महज 6 किलोमीटर ही है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जब पुलिस आई तो उन लोगों ने मृतका के सास को गिरफ्तार करने की बात कही, तो पुलिस ने लेडीज कॉन्स्टेबल के नहीं रहने का हवाला दे गिरफ्तार करने से मना कर दिया। थरथरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि बीमारी से मौत हुई। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन प्राप्त होगा। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल ससुराली परिवार घर छोड़कर फरार है। शव का पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों को सौंप दी गयी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999