
नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत
नालंदा, अन्नु बिहार शरीफ के संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्राओं का फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।
इस अवसर पर स्कूल के सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं ने रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें नृत्य, गायन और नाटक की प्रस्तुतियाँ दी गईं। उन्होंने बताया कि इस समारोह में छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया गया।
पंकज कुमार सिंह ने शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई और उन्हें सफलता के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का उद्देश्य छात्राओं को न केवल शिक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।
इस समारोह में स्कूल के शिक्षकों, छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। सभी ने इस अवसर पर छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उन्हें सफलता के लिए प्रेरित किया।