
गला काटकर हत्या, शव को नेमा पुल से लटका कर अपराधी फरार
पटना, अजीत। नौबतपुर इलाके में फुलवारी शरीफ के बभनपुरा का रहने वाला 32 वर्षीय युवक नागेश शर्मा को उसके दोस्तों ने गला काटकर हत्या कर दी और लाश को नेमां पुल के पास लटका दिया. घटना को देख इलाके में सनसनी फैल गए. नेमा पुल से लटका हुआ लाश को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया .सूचना मिलने पर नौबतपुर पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में की. घटनास्थल पर फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सेहाग भी पहुंचे और छानबीन में जुटे. पुलिस ने घटना के बारे में परिजनों से पूछताछ के बाद पता किया कि नागेश शर्मा पिता रामानंद शर्मा अपने दोस्तों के साथ नौबतपुर में शराब पार्टी का करने गया था जहां किसी बात को लेकर उसके दोस्तों ने हीं उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए उस पार्टी में शामिल मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं नागेश शर्मा की हत्या की खबर मिलते ही फुलवारी शरीफ के बभनपुरा गांव में मातम पसर गया. परिजन चितकार मार कर विलाप करने लगे .स्थानीय लोगों का कहना है कि उसके एक भाई भोला शर्मा की कुछ दिन पहले ही करंट लगने से मौत हो गया था.बभनपुरा का रहने वाला नागेश शर्मा शराब पीने का आदी था. वह चार भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता रामानंद शर्मा ,मां समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा. परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किस कारण से उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी.पुलिस मौके पर एसएफएल टीम की मदद से अपराधियों का सुराग पाने में जुटी है.पुलिस का यह मानना है कि नागेश शर्मा नशा का सेवन करता था। पुलिस ने आशंका जताई है कि नशा सेवन के दौरान ही दोस्तों के साथ आपसी विवाद के बाद नागेश शर्मा की हत्या कर दी गई है.
उधर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दी है और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. मौके पर पहुंचे नागेश शर्मा के परिजनों ने बताया कि नागेश अपने एक दोस्त के यहां पार्टी को लेकर बुधवार की सुबह 8:00 बजे अपने घर से नौबतपुर जाने की बात बता कर निकला था और तब से वह लापता था.परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने नागेश शर्मा के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर हत्या कांड को लेकर जानकारी हासिल कर रही है।
पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि नागेश शर्मा की हत्या उनके दोस्तों के द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है.उन्होंने बताया कि हत्या से जुड़े कई मामलों पर पुलिस उनके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. मृतक के गले पर रेतने के कई निशान है. उसका गला धारदार हथियार से रेत कर ही हत्या किया गया।
()