श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस नगर कीर्तन पहुंचा, संगत ने किया भव्य स्वागत

पटना, (खौफ 24) श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें षहीदी दिवस को समर्पित होकर षिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के द्वारा धुपड़ी साहिब आसाम से नगर कीर्तन निकाला गया जिसकी समाप्ति श्री आनंदपुर साहिब जाकर होनी है। नगर कीर्तन के तख्त पटना साहिब पहुंचने पर तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी और संगत के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर विषेष दीवान भी सजाया गया जिसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्थे एवं प्रचारकों के द्वारा हाजरी भरी गई।

तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया नगर कीर्तन हलाकि देर रात्रि पहुंचा मगर संगत में नगर कीर्तन के प्रति काफी उत्साह था और संगत खंडा चौंक पर एकत्र होने लगी। तख्त पटना साहिब कमेटी के द्वारा खंडा चौंक से बैंड बाजे और षब्दी जत्थे के साथ नगर कीर्तन को तख्त पटना साहिब लाया गया। तख्त पटना साहिब कमेटी एवं संगत के द्वारा मेन गेट पर नगर कीर्तन का स्वागत किया और गुरु महाराज के स्वरुप को सुखासन स्थल पर लेजाया गया। आज सुबह नगर कीर्तन अपने अगले पड़ाव सासाराम के लिए रवाना हो गया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गढ़गज, श्री दरबार साहिब के हैड ग्रन्थी ज्ञानी रघुबीर सिंह, ज्ञानी बलविन्दर सिंह, कथा वाचक जगदेव सिंह, षिरोमणि कमेटी अध्यक्ष हरजिन्दर सिंह धामी, सदस्य राजिन्दर सिंह मेहता, संत बाबा कष्मीर सिंह भूरी वाले सहित अन्य गणमान्य षख्सीयतें पहुंची जिनका तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह, एडीषनल हैड ग्रन्थी ज्ञानी दलीप सिंह, ग्रन्थी ज्ञानी गुरदयाल सिंह के साथ कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, धर्म प्रचार चेयरमैन महिन्दरपाल सिंह ढिल्लो, सदस्य राजा सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, पपिन्दर सिंह, दलीप सिंह पटेल, महाकांत राय, दविन्दर सिंह सहित अन्य स्टाफ और स्थानीय संगत के द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999