
जन सुराज में शामिल हुईं नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी
नालंदा, राकेश : जन सुराज पार्टी कार्यालय बिहार शरीफ में जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी अपने समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। जन सुराज पार्टी नेताओं ने कहा कि समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों का जुड़ना लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को नालंदा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने जन सुराज को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बिहारशरीफ के पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर तनुजा कुमारी ने कहा कि आज बिहार में। बदलाव की बयार बह रही है। इसलिए हमने भी जन सुराज को समर्थन देने का फैसला किया है। हमलोग अब प्रशांत किशोर के विचारों एवं उनके सिद्धांतों को हर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि जन सुराज में जो दायित्व मिलेगा उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वाहन करूंगी। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि फिलहाल उनकी कोशिश संगठन को मजबूत करने की है। लेकिन पार्टी कोई भी जिम्मेदारी देगी, उसे जरूर पूरा करूंगी।