
रेल यात्री सुविधा के लिए आरक्षण काउंटर की विधिवत शुभारंभ किया
खुसरूपुर, सुधांशू पांडेय स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के अथक प्रयास से वर्षो की चिर प्रचित आरक्षण काउंटर की मांग आज रेलवे विभाग ने पूरी कर दी है। बुधवार को खुसरूपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मिंटू यादव ने फीता काटकर आरक्षण काउंटर की विधिवत शुभारंभ किया है। मौके पर दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव मुकेश कुमार, सदस्य अजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर राजेश कुमार, सीटीआई ज्ञान प्रकाश, बुकिंग क्लर्क नंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार शामिप थे। तकरीबन एक वर्ष पहले स्तित्व में आई दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच ने अपनी अथक प्रयास के बदौलत खुसरूपुर स्टेशन परिसर पर दर्जनों कार्य सम्पन्न कराने में सफलता हासिल की है।
पूर्व में वर्षो पहले आरक्षण काउंटर स्वचालित थी जिसे वर्षो पूर्व ही दानापुर रेल मंडल ने हटा दिया था। इसको लेकर खुसरूपुर के आम यात्री की ओर से आवाज उठाई जा रही थी। गौर तलब हो कि आरक्षण सुविधा को लेकर सांसद, विधायक और नामी नेताओं की ओर से कुछ भी नहीं किया गया। बाबजूद खुसरूपुर में रेलवे आरक्षण की मांग जारी थी। दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच ने इसे प्रमुखता से लेकर इसकी मांग रेलवे और संबंधित विभागों से किया। बुधवार को आरक्षण काउंटर को खोल दिया गया गया। अब खुसरूपुर के यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के लिए अन्य स्टेशनों पर नहीं जाना पड़ेगा।
जानकारी मिली है कि अपने नेतृत्व में दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच ने 13401और 2 के साथ में गाड़ी संख्या 15713 और 14 की ठहराव की मांग किया है जिसके संबंध में महा प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे ने इसे रेलवे बोर्ड को पत्र के माध्यम से भेज दिया है जो कि प्रक्रियाधीन है। बहुत जल्द ही दोनों ट्रेनों की ठहराव खुसरूपुर स्टेशन पर कर दिया जाएगा। आरक्षण काउंटर के उद्घाटन के बाद बख्तियारपुर से हावड़ा, पटना से विंध्याचल और खुसरूपुर से जसीडी के लिए बुकिंग किया गया है। अवसर पर मनोहर कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार, अंकेश कुमार, अंगद कुमार, दीपक कुमार, विश्वकर्मा कुमार, राजीव कुमार टुनटुन, सुरेश कुमार, संदीप कुमार एवम अंकित प्रजापति उपस्थित थे।