
एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ
लोजपा, मो.अंजुम आलम। रामबिलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती बतौर एनडीए प्रत्याशी के रूप में जमुई लोकसभा क्षेत्र से गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर चुनावी मैदान में कूद चुके हैं। वहीं चिराग पासवान जमुई लोकसभा क्षेत्र से दो टर्म यानि 10 साल से सांसद हैं। अब वे अपने बहनोई को चुनाव लड़ा रहे हैं। अरुण भारती के नामांकन करने के बाद एनडीए के कार्यकर्ता व समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य- स्वागत किया। जिंदाबाद के नारे भी लगाए। साथ में सांसद चिराग पासवान भी मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुझे 10 वर्षों तक जमुई के लोगों का आशीर्वाद मिला है। मैं नेता नहीं बल्कि यहां बेटा बनकर रहा हूँ। मुझे विश्वास है कि अब उनके बहनोई अरुण भारती को भी बेटा का आशीर्वाद मिलेगा और मुझे उम्मीद है कि मुझसे अच्छा सांसद और बेटा का धर्म अरुण भारती निभाएंगे। आगे सांसद ने कहा कि जमुई को दो सांसद देने का वादा उनके पिता रामबिलास पासवान ने किया था जिसको लेकर वे तो हाजीपुर से चुनाव लड़ने चले गए लेकिन वे जमुई से दूसरे को टिकट न देकर अपने बहनोई को टिकट दिए हैं ताकि बेटा का अपना परिवार का रिश्ता जमुई से जुड़ा रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह एक बेटा की तरह 10 वर्षों तक मुझे आशीर्वाद मिला है इसी तरह दूसरे बेटे यानी उनके बहनोई अरुण भारती को भी आशीर्वाद देने की लोगों से अपील की है। वहीं नामांकन के बाद अरुण भारती ने कहा कि लोगों का आशीर्वाद मिला तो वह सांसद चिराग पासवान के अधूरे कामों को पूरा करेंगे। बचे हुए विकास को तीव्र गति से करेंगे। वे यहां के लोगों को कभी भी शिकायत का मौका नहीं देंगे।
()