
मां शीतला का आशीर्वाद लेकर शुरू हुआ एनडीए का जन संपर्क अभियान
पटनासिटी, (खौफ 24) पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा ने आज अगमकुंआ स्थित मां शीतला के समक्ष मत्था टेक कर अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत की। श्री कुशवाहा ने वार्ड नंबर 57 में रहने वाले मतदाताओं से संपर्क साधा और कमल छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की। एनडीए प्रत्याशी श्री कुशवाहा ने तुलसी मंडी, गुलजार बाग स्टेशन, नबाब बहादुर रोड, नीम की भट्ठी, सादिक पुर, नया गांव, एन एम सी एच अस्पताल में सम्मानित नागरिकों से संपर्क साधा। जन संपर्क में बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं से विभिन्न नीति गत एवं समकालीन विषयों पर संवाद किया। महिलाओं की व्यापक सहभागिता से हौसला अफजाई किया गया।
जनसंपर्क में प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितिन अभिषेक, महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता,सुरेश सिंह पटेल, विनय केसरी, स्मिता रानी, नरेश मेहता,जेडीयू के पटना महानगर महासचिव प्रमोद गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, लोजपा के महानगर अध्यक्ष संजय पासवान,वार्ड नंबर 57 के पार्षद गायत्री देवी, ज्ञान शंकर शर्मा, दिव्य सुंदर, अरविंद चौधरी,रामचंद्र सहनी, सिंकू मेहता गणमान्य कार्यकर्ता प्रबुद्ध जनों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी पटना महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने दी।