
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद किया कुल 4 शव बरामद
बलिया(संजय कुमार तिवारी): मुंडन संस्कार के दौरान नाव हादसे में बलिया जिला अधिकारी ने बताया कि कल दिनांक 22 मई को जनपद बलिया में नाव दुर्घटना हुई थी जिसमें 3 लोगों की मृत्यु हुई थी कल से ही एनडीआरएफ की टीम और एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया गया था दोनो टीम के अथक प्रयास के बाद भी कल कोई शव नहीं मिला कल से एक व्यक्ति सुरेंद्र यादव की लापता होने की परिजनों ने सूचना दी थी
आज सुबह से फिर से दोनों टीम ने काम प्रारंभ किया जहां एक शव आज सुबह मिला है शव की शिनाख्त परिजनों ने सुरेंद्र यादव होने की पुष्टि की इसके अतिरिक्त जनपद में नाव दुर्घटना ना हो इस पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया गया है केवल रजिस्टर्ड नाव ही चलेंगी उसकी क्षमता के अनुसार ही लोगों को बैठाया जाएगा और लाइफ जैकेट पर्याप्त मात्रा में रखा जाए गंगा घाट पर किसी तरह का कार्यक्रम कराने के पहले थाने में सूचना दी जाए नाव पर मोबाइल जैसे सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा।
()