
ब्राउन शुगर के साथ नेपाली तस्कर गिफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर : भारत नेपाल सीमा अंतर्गत बुधवार को बसमतिया थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर जांच अभियान चलाकर पुलिस और एसएसबी जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर बारह ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली नागरिक को धरदबोचा। दबोचे गए नेपाली नागरिक नेपाल के सुनसरी जिला के देवराली थाना चौक, देवराली वार्ड-पांच निवासी आश बहादुर पिता धन बहादुर राई है।
जिसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। उक्त कार्रवाई सीमा स्तंम्भ संख्या-195/07 के समीप की गई है। वहीं एसएसबी ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का कागजी कार्रवाई कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु बसमतिया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर से आवश्यक पूछताछ के बाद कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।