नेपाली नागरिक को 2,34,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया

अररिया, रंजीत ठाकुर : जोगबनी के 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र में सुचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी “सी” समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र बी. सी. पी. गेट जोगबनी में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180 (पी.पी – 68)के नजदीक भारत साइड तस्करी का नेपाली मुद्रा-2,34,000/-जिसे BIT टीम द्वारा जब्त किया गया।

जिसमें 01 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जो तस्कर धरान (नेपाल) से टिकुलिया बस्ती जोगबनी, बिहार में ड्रग्स खरीदने के लिए आ रहा थे और उसे बी.सी.पी.गेट जोगबनी पार करते समय पकड़ा गया । जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम कार्यलय फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999