ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर एक बाइक सवार नेपाली नागरिक को ब्राउन शुगर के साथ उधर दबोचा।दबोचे गये व्यक्ति नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत इटहरी गांव वार्ड-04 निवासी सुनील खरखा उम्र-39 बर्ष पिता महेंद्र खरखा के पास से 18.75 ग्राम ब्राउन शुगर एवं यामाहा बाइक बरामद किया है।
इस बाबत बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ब्राउन शुगर के साथ नेपाली नागरिक से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में शनिवार को अररिया भेज दिया गया है।