नई सराए की कार सेवा बाबा अमरीक सिंह पटियाला द्वारा षुरु की गई बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह के नाम पर रखा गया
पटना(खौफ 24): 22 मार्च तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में 70 कमरों की सराए बनाने का कार्य आज अरदास के पष्चात षुरु कर दिया गया। तख्त कमेटी द्वारा यह सेवा कार सेवा वाले बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वालों को सौंपी गई है जिनके द्वारा इसे बनाकर संगत के सर्पुद किया जायेगा। इस मौके पर पंजाब से राज्यसभा सांसद संत सींचेवाल, बाबा सुखविन्दर सिंह, बाबा गुरविन्दर सिंह जी भूरी वाले, बाबा गुरनाम सिंह जी कार सेवा दिल्ली वालों ने विषेष तौर पर पहुंचकर अरदास समागम में हाजरी भरी।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि संगत की रिहाईष कमेटी के सामने बड़ी चुनौती है जिसे देखते हुए बीते दिनों कार सेवा वाले बाबा अमरीक सिंह जी पटियाला वालों को सेवा सौंपी गई थी। तख्त पटना साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह द्वारा पांच सिंह साहिबान के साथ मिलकर सराए बनाने हेतु अरदास की गई। उसके बाद पांच सिंह साहिबानों ने टक लगाकर कार सेवा आरंभ की। उन्होंने बताया कि गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी के नाम पर सराए का नाम रखा जायेगा जिसमें आधुनिक सहूलतों से लैस 70 के करीब कमरे बनाए जायेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि इसके ग्राउंड फलोर पर मल्टीमीडीया अजायबघर बनाया जायेगा जिसकी सेवा राज्यसभा सांसद विक्रम सिंह साहनी के द्वारा की जायेगी।इस मौके पर तख्त कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह लख्खा, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, बिल्डिंग कमेटी चेयरमैन सुमीत सिंह कलसी, पूर्व महासचिव सरजिन्दर सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरीटेडेट दलजीत सिंह सहित बड़ी गिनती में संगत मौजूद रही।