नदी में नवजात बच्चें का मिला शव
नालदा (राकेश ): गुरुवार को नदी में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ परवलपुर मुख्य मार्ग के देवीसराय स्तिथ पंचाने नदी की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कूड़ा बीनने वाला जब नदी किनारे कूड़ा बीन रहा था। तो उसे नदी की तलहटी में नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। नवजात बच्चें का शव नदी में फेंक देने की बात जैसे ही आसपास के लोगों को पता लगी। मौके पर ग्रमीणों और राहगीरो का जमावड़ा लग गया।आसपास के लोगों की माने तो देवीसराय में कई क्लीनिक अवैध रूप से चल रहा है। जहां प्रेमी जोड़ा अक्सर आकर गर्भपात कराते हैं।
इस संदर्भ में दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि नवजात बच्चे का शव नदी में मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची थी। इसके बाद शव को नदी से बाहर निकाल सुरक्षित तरीके से दफन करा दिया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है।