नवविवाहिता का शव पुलिस ने किया बरामद
नालंदा(राकेश ): संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने नव विवाहिता का शव बीती शाम घर से बरामद किया है। मृतका थरथरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुरंदरपुर गांव निवासी मुकेश केवट की (19) वर्षीया पत्नी रवीना कुमारी है। शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत गगौर गांव निवासी मृतका के मायके बालों ने ससुराली परिवार पर 1 लाख की डिमांड पूरी नहीं करने पर गला दबा हत्या कर देनें का आरोप लगाया है। दरअसल इसी साल मई महीने में रवीना की शादी मुकेश केवट के साथ हुई थी। दहेज के लेनदेन में 1 लाख बकाया रह गया था। उसी की मांग को लेकर मुकेश केवट अक्सर रवीना कुमारी के साथ मारपीट करता था।
बीती शाम दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर से कहासुनी हो गई और रवीना का ससुराली परिवार ने गला दबा उसकी हत्या कर शव को बेड पर रख घर छोड़ फरार हो गया। मायके वालों को गांव के ही किसी परिचित ने इस संदर्भ में जानकारी दी जिसके बाद वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।
हत्या की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतका के मायके वालों की तरफ से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।