
एनएचएम कर्मियों ने मांगों को लेकर शहर में निकाला मार्च डीपीएम को सौंपा ज्ञापन
जमुई, मो. अंजुम आलम फेस ऐप के माध्यम से हाजरी बनाने, चार माह से वेतन नहीं मिलने और सामान काम का सामान वेतन नहीं मिलने के विरोध एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय से मार्च निकाला। इस दौरान एनएचएम कर्मियों को भाकपा माले का भी समर्थन मिल गया। मार्च पूरे शहर का भ्रमण कर पुनः जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुई। इस दौरान कर्मियों ने विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद किया। मामले में कर्मियों ने जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम को आवेदन देकर फेस ऐप को सभी के लिए लागू करने या इसे हटाने की मांग की है। आवेदन में बताया गया कि संविदा पर बहाल सभी एनएचएम कर्मियों को एफआरएएस सिस्टम यानि फेस ऐप से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया गया है
जबकि इसी पद पर पदस्थापित नियमित कर्मियों को इस सिस्टम से अलग रख हमलोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। हमलोगों को समान काम के बदले सामान वेतन भी नहीं दिया जाता है और अब ये सिस्टम लाकर हमलोगों को परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं चार माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं कर्मियों ने सभी एचएम कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन, समय पर मासिक वेतन का भुगतान करने, एफआरएएस सिस्टम सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिए लागू करने, ग्रामीण क्षेत्रों में कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने बताया कि अगर एनएचएम कर्मियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो 23 जुलाई को विधानसभा मार्च किया जाएगा।