
विद्यालय प्रखंड कॉलोनी में मनाया गया निपुण दिवस
फुलवारीशरीफ, अजित। प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, फुलवारी शरीफ, पटना में आज ‘निपुण दिवस’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षिका नीतू शाही. ने उन बच्चों को ‘निपुण बिहार’ का बैज पहनाकर उत्साहित किया जिन्हें बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ हो चुकी है।
इस मौके पर शिक्षिका ने बच्चों को निपुण दिवस मनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि इसका लक्ष्य है कि प्रत्येक बच्चा पढ़ने, समझने और अंकगणित में दक्षता हासिल करे. बच्चों को इस दिशा में प्रेरित किया गया कि वे हर दिन कुछ नया सीखें और अपने ज्ञान में निरंतर वृद्धि करें।
बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 5 जुलाई 2021 को मिशन निपुण भारत की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विकसित करना है. बिहार सरकार द्वारा भी इस दिशा में मिशन ‘निपुण बिहार’ की शुरुआत की गई है, जिसका मूल मंत्र है – हर बच्चा सीखे, हर बच्चा पढ़े। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर को शिक्षाप्रद एवं प्रेरणात्मक बनाते हुए बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह भरने का सफल प्रयास किया गया।