
यात्रा को हरी झण्डी देंगे नितिश कुमार
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब एवं बिहार सरकार के संयुक्त प्रयासों से गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित होकर शहीदी जागृति यात्रा निकाली जा रही है जो कि 17 सितम्बर को तख्त पटना साहिब से आरंभ होगी और 9 राज्यों का भ्रमण करते हुए आनंदपुर साहिब में समाप्ति होगी। इसी के चलते आज तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल आज बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मिला और उन्हें यात्रा सम्बन्धी जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल में प्रधान जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, महासचिव इन्द्रजीत सिंह एवं पंजाब से जेडीयू नेता मानविन्दर सिंह बेनीपाल मौजूद रहे।
तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मुलाकात के बाद जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार स्वयं मौजूद रहकर शहीदी जागृति यात्रा को हरी झण्डी देंगे। सः सोही ने बताया कि शहीदी जागृति यात्रा पटना के गुरु का बाग से दोपहर बाद आरंभ होगी और 9 राज्यों से होती हुई अक्टूबर माह में श्री आनंदपुर साहिब जाकर समाप्ति होगी। उन्होंने बताया कि शहीदी जागृति यात्रा को रवाना करने के लिए देश विदेश से धार्मिक शख्सीयतें और अनेक जत्थेबंदीयां भी मौजूद रहेंगी।