जिले में 0-5 आयु वर्ग का एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे : डीएम ने की अपील

पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज पूर्वाह्न 10.30 बजे न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, पटना में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इस अवसर पर बैलून उड़ाकर लोगों को दो बूंद जिंदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।

विदित हो कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दिनांक दिनांक 17 नवंबर, 2024 से दिनांक 21 नवंबर, 2024 तक चलेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा उपस्थित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। डीएम डॉ सिंह ने अपील की कि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे।

इस अभियान में 0-5 वर्ष तक के लगभग 8,22,502 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। घरों की अनुमानित संख्या 13,86,637 है। इस अभियान के लिए 4,554 टीम का गठन किया गया है जिसमें 3,049 हाउस-टू-हाउस टीम, 1,234 ट्रांजिट टीम, 200 मोबाइल टीम; 4 मेला टीम एवं 67 एकल व्यक्ति टीम शामिल है। कुल मानव शक्ति की संख्या 7,510 है जिसमें 6,098 वैक्सीनेटर, 1,230 सुपरवाइजर एवं 182 टीका/ कोल्ड चेन हैंडलर हैं। डीपो/सबडीपो की कुल संख्या 196 है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

डीएम डॉ. सिंह ने कहा, “पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 नवंबर तक चलने वाली एक विशेष पहल है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के बाद कोई नया मामला सामने न आए। एहतियात के तौर पर हम कदम उठा रहे हैं। हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मामले देखे हैं, पाकिस्तान में करीब 44-45 मामले सामने आए हैं। अपने पड़ोसी देश को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतना जरूरी है, यही वजह है कि हम यह विशेष अभियान चला रहे हैं। इस अभियान की सफलता हेतु प्रत्येक दिन संध्या में समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। इस अभियान के सफल संचालन हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कि प्रत्येक दिन अपना फीडबैक शेयर करेगा।”

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो कार्यक्रम में कोई भी क्षेत्र एवं नवजात छूटे नहीं (मिस्ड एरिया, मिस्ड न्यू बॉर्न नहीं रहे) एवं कार्यक्रम के प्रथम दिन से एक्स से पी कन्वर्जन कराना सुनिश्चित करें।

डीएम डॉ सिंह ने पल्स पोलियो पोलियो टीकाकरण अभियान की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस पी विनायक, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री रामयतन, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डा0 निर्भय नाथ मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस ए. नैय्यर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा० एस. एम. त्रिपाठी, SRTL डा0 राजेश SMC श्रीमति अजिज फातमा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमति उर्वशी चिकित्सा पदाधिकारी डा० विभा सिन्हा, डा० सुभाष चन्द्र झा, डा० पुष्पा प्रकाश एवं कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999