जल जमाव मे डूबाजल निकासी का नहीं हो रहा उपाय

पटना, अजीत : संपतचक बैरिया बस स्टैंड के नजदीक रामा चक बैरिया चक बैरिया ,मानपुर बैरिया ,इलाहीबाग, बैरिया और मनोहरपुर कछुआरा सब इलाके मे सड़के गलियां भारी जल जमाव मे डूबा हुआ है.लेकिन मानपुर बैरिया के 24 नंबर बर्ड ज्यादा प्रभावित है.इस इलाके मे स्थित टैलेंट एकेडमी स्कूल में 2 फिट तक पानी भरा हुआ है. स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा जल जमाव से होकर गुजरने में शर्मसार हो जाते हैं. संपतचक का यह इलाका नगर परिषद बनने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. स्थानीय इलाके के लोग रोहित कुमार, जितेंद्र, दिनेश कुमार झा , मुकेश ,अविनाश धर्मेंद्र,रंजन, राहुल बताते हैं कि इसका पानी का निकास बादशाही पैन में कचरा डंपिंग यार्ड के पीछे से बन सकता है लेकिन सरकार के तरफ से कोई भी पहल नहीं हो रही है.

संपतचक नगर परिषद चक भी जल जमाव से निजात दिलाने मे इस इलाके में कुछ विशेष नहीं कर पा रही है. वर्षों से यहाँ के लोग कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड के बदबू और धुँ आं से परेशान है.अब बरसात के मौसम में करीब 1 माह से इस इलाके में पूरा जल जमाव है लेकिन जल जमाव निकासी का कोई उपाय या समाधान नहीं किया जा रहा है.1 महीना से स्कूली बच्चे महिला बुजुर्ग सभी लोग भीषण जल जमाव से त्रस्त है.पानी जल जमाओ के कारण सांप बिच्छू घर में प्रवेश कर रहे है.कुछ दिन पहले ही मानपुर बैरिया में एक बच्चे का सांप काट लिया था जिसका नाम-रिद्विक कुमार पिता कुश कुमार (उम्र 12 साल).

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जो नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान अब खतरे से बाहर है.पटना न्यू बस स्टैंड और मैट्रो के पास रहकर इतना बुरी हालत मैं लोग गुजर बसर कर रहे हैं. पटना के संपतचक का यह इलाका पूरी तरह नारकीय जीवन व्यतीत कर रहा है. देखा जाए तो करीब 5 ,000 से अधिक की आबादी भीषण जल जमाव से प्रभावित है. स्थानीय लोग बताते हैं कि वार्ड नंबर 24 के अलावा वार्ड नंबर 16 वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 27 में भीषण जल जमाव है. राम चक निवासी मुकेश कुमार अविनाश सोनू अनिक महेंद्र संतोष सुमित अन्य लोगों का कहना है कि सरकार को इस इलाके में बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था के लिए बड़ी रणनीति तय करके काम करना पड़ेगा. नगर परिषद फिटर मोटर लगाकर पानी निकालने का जो काम करता है उससे यहां का जल जमाव का निकासी नहीं हो सकता है.

नगर परिषद मुख्य पार्षद अमित कुमार का कहना है कि जल जमाव की समस्या गंभीर है,नगर परिषद अपने स्तर से जितना संभव हो रहा है इलाके में मोटर पंप लगाकर जल निकासी का प्रयास किया जा रहा है..24 घंटे जल निकासी के लिए नगर परिषद कर्मी मोटर पंप लगाकर काम कर रहे हैं ऐसे में बरसात लगातार हो रहा है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है उनका कहना है की नगर परिषद लोगों की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में तत्पर है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999