तीन दिन से प्रेमी के दरवाजा पर बैठी रही प्रेमिका
धनबाद (खौफ 24): कतरास में कड़ाके की ठंड में राजगंज महेशपुर में प्रेमी के घर तीन दिन से धरने पर बैठी प्रेमिका को पुलिस पहले काफी समझाया फिर भी कोई बात सुनने को तैयार नही तो पुलिस ने जबरन उठाकर बाघमारा महिला थाना को सुपुर्द कर दिया. इस बावत प्रेमी उत्तम पटेल पर यौन शोषण का केस भी दर्ज कर लिया गया.प्रेमिका उत्तम से शादी करने को लेकर तीन दिन से धरने पर बैठी थी
उत्तम व प्रेमिका के बीच चार वर्ष से प्रेम संबंध था.उत्तम फरार है।जबकि उसके परिजन घर का दरवाजा बंद कर लिये थे.पड़ोसियों ने प्रेमिका के लिये अलाव व गर्म कपड़े की व्यवस्था भी की थी.आस पास के लोगों ने उसे काफी समझाया.लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू ने भी प्रेमिका से पूरी जानकारी ली.इसके बाद गुरुवार की रात पुलिस ने उसे जबरन उठाकर बाघमारा महिला थाना को सौप दिया गया