बच्चों के सर्वांगीण विकास हमारा उद्देश्य : नारसरिया

धनबाद(खौफ 24): राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । वार्षिकोत्सव की भूमिका विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने रखीं । इस अवसर उन्होंने कहा कि मेरा विद्यालय आज से ही नही जब से वार्षिकोत्सव परम्परा शुरू हुई हमने अनेकों प्रतिभाएं तैयार की हैं और लगातार एक से एक रंगमंचीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहें , वे आज कहीं न कहीं ख्यातिप्राप्त हैं ।विद्यालय का यह प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में वार्षिकोत्सव को समाजोंन्मुखी एवं देशोंन्मुखी बनाएंगे । जिससे सबों को प्रेरणा मिलेगी ।विद्यालय के उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी आई टी , सिंदरी के निदेशक डॉ डी के सिंह ने कहा कि यहाँ का पठन-पाठन काफी अच्छा है अभिभावक अपने बच्चों के अच्छे मित्र बनें। शिक्षक सर्वोपरि दिशा निर्देशक हैं। समस्याओं का सामना करना सिखाएं। वसुधैव कुटुम्बकम हमारे देश का ध्येय वाक्य है।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नारसरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती का एक आदर्श विद्यालय है । इस विद्यालय के प्रतिभाओं में शैक्षिक हो या खेलकूद सभी क्षेत्र में न केवल विद्यालय अपितु विद्या भारती का नाम सम्पूर्ण देश मे उज्ज्वल किया है । बच्चें सकारात्मक सोचें । केवल नम्बर लाना शिक्षा नही है । बच्चों को सिखलाये की वे किसीकी आलोचना न करें ,शिकायत न करें ,रोये नहीं श्राप न दें व किसीकी किसी से तुलना न करें । विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ने अपने आशीर्वचन में सदा खुश रहने और खुश रखने का संदेश दिया ।विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल ने प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियाँ गिनाई । विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जब अपने विद्यार्थी ऊँचाई को छूतें हैं तो हमें गर्व महसूस होता है आगन्तुक सभी के प्रति उप प्राचार्या उमा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार पटनिया , कोषाध्यक्ष चंद्र शेखर अग्रवाल , प्रबंध कार्यकारणी समिति के अन्य अधिकारीगण सहित प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा , उप प्राचार्या उमा मिश्रा , उप प्राचार्य मनोज कुमार व सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक विनय नारायण रॉय एवं उनके सहयोगी भैया-बहन भृगु,राघव,शिवेंद्र, समीर छवि साक्षी सुनेत्रा ने बखूबी निभाई। सर्वप्रथम इसकी शुरुआत मंगलाचरण ‘नमो दुर्गे’ से की गई इसमें भैया रणवीर संभव,जय, मिहिर पीयूष मृणमय आयुष के ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी ।नृत्य-नाटिका ‘हिंद देश के निवासी हम सब एक हैं’ नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर शिशु वाटिका के मनमोहक बच्चों ने देश की एकता और अखंडता को एक सूत्र में पिरोया ।अभिनय गीत भैया सिद्धू अक्षर अनिकेत,शुभम,के ग्रुप ने ‘शंकरा’ की प्रस्तुति कर दर्शकों के मन में भक्ति का संचार किया ।अतुल्य भारत -बहन,वर्षा,शरण्या,अदिति मंजरी के ग्रुप ने एक स्मरण का भव्य प्रदर्शन किया।अनेकता में एकता बहन आयुषी मिनी,दिव्या, सताक्षी,विदुषी के ग्रुप ने समूह नृत्य प्रस्तुत की।ताल तरंग विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ अपना मधुर स्वर देकर भैया प्रियांशु, आदर्श, मोहित सौरव,सत्यम के ग्रुप ने तत्काल वातावरण को संगीतमय बना दिया ।अंग्रेजी नाटक सोशल मीडिया का प्रभाव भैया आदित्य, सिद्धार्थ मेहुल,हार्दिक के ग्रुप ने इस नाटक द्वारा बच्चों के जीवन पर फोन का दुष्प्रभाव को प्रदर्शित कर जागरूकता फैलाई।फागुन की फुहार बहन सुहाना रुचि,भूमि,मनशी,अर्चना के ग्रुप ने समूह नृत्य द्वारा प्रकृति की छटा को मानव-मन से जोड़ा ।खेतों की हरियाली हमारा हरा- भरा खेत हरियाणा’ पर भाइयों के नृत्य ने किसान जीवन के अथक परिश्रम को दर्शाया ।हिंदी नाटक ‘चिकित्सा का चक्कर’ कुछ बड़े-बड़े अस्पतालों में कैसे चिकित्सा के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है । उसकी एक झलक भैया रिशू,अनीश, कुणाल,करण के ग्रुप ने प्रस्तुत की।मोहे बंशी बजैया बहन जाह्नवी, रिया,अनन्या,श्रीजा,पायल के ग्रुप ने जब ‘नंदलाला कन्हैया’ के नृत्य पर झूमा तो वातावरण को वृन्दावन बना दिया।शैक्षिक पुरस्कार भैया प्रसून प्रियांशु को कक्षा द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की ओर से 10,000 राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया वहीं भैया शिवम सिंह,हर्ष नारनोलिया
,ऋषव रंजन,मयंक मित्तल,रोशन अग्रवाल ,कृष्णाशु चौधरी,कृष्णा सराफ को 5000 राशि चेक देकर सम्मानित किया गया । सम्मानित विद्यार्थी इस विद्यालय के सितारें हैं।
खेलकूद पुरस्कार विद्या-भारती राष्ट्रीय विज्ञान मेला में प्रथम स्थान राकेश पाण्डेय और तृतीय स्थान आयुष अग्रवाल ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया इन्हें 10,000 और 5000 राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
भैया मनीष कुमार विद्या-भारती राष्ट्रीय एथेलेटिक्स मीट में 7000 राशि का चेक देकर सम्मानित किया वहींअंडर 19 विद्या भारतीय राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भैया कृष,सुजल, शुभम, मयंक, अंकित, एम डी फैसल ,सौरभ, राज शेखर, सौर्य ,नमन को 1100 राशि का चेक देकर सम्मानित किया। विद्या भारती राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में भैया अंकित को गोल्ड के लिए 10,000 की राशि चेक देकर सम्मानित किया गया जबकि सिल्वर में भैया विश्वजीत और देव कुमार राय को 7000 की राशि चेक के रूप में दी गई।ब्रोंज में भैया शुभम गिरी, संजीव भारती, आकाश कुमार रणवीर राज साहू, विकास कुमार, प्रीतम गिरी को 2500 की राशि चेक देकर सम्मानित किया गया।यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999