
अधिकारियों ने कहा लैब में होगी जांच, जांच के बाद घटना की होगी खुलासा
अररिया(रंजीत ठाकुर): बतादें की बीते दिनों फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही स्टेट बैंक के समीप दिन के करीब 1:00 बजे 25 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी। घटना के तीन दिन बाद आज शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने हत्या या आत्महत्या समेत कई एंगल से जांच किया है। टीम ने अपने साथ इस घटना में प्रयुक्त होने वाले फंदे की साड़ी, छत में लगे पंखे के निशान के साथ कई अहम सुराग अपने साथ ले गया हैं। अब फॉरेंसिक टीम के द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा । बताते चलें कि बीते बुधवार की दोपहर संदेहास्पद स्थिति में 25 वर्षीय महिला की शव कमरें से बरामद हुआ था।
जिसे छानबीन कर फुलकाहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसमें गुरुवार को डीएसपी खुशरू सिराज भी स्थल की जांच किये है। इस संबंध में फॉरेंसिक टीम पूर्णिया ने बताया की सभी बिदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। जरूरत पड़ने पर लैब का सहारा भी लिया जा सकता है। क्योंकि परिजनों के अनुसार महिला पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या किया है जो संदेहास्पद है। जल्द से जल्द रिपोर्ट सामने होगा। मौके पर थानाध्यक्ष नगीना कुमार,एसआई पूजा कुमारी पुलिसबल के साथ मौजूद थी। बताते चलें कि घटना के बाद पलंग पर काले रंग की दुपट्टा टूटी हुई चूड़ियां बिखरा हुआ पाया गया था।
()