पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें;विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: आयुक्त

पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि द्वारा आज चैती छठ पर्व, 2023 की तैयारियों का जायजा लिया गया।जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न चैती छठ घाटों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीएम डॉ. सिंह ने आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को लाया । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 24×7 मुस्तैद हैं। सभी तैयारी ससमय कर ली गयी है। दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

06:00 बजे अपराह्न दीघा पाटीपुल घाट से प्रारंभ कर गेट नं. 93 घाट, गेट नं 88 घाट, गाँधी घाट होते हुए पटना लॉ कॉलेज घाट तक सभी घाटों का आयुक्त श्री रवि द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

यह निरीक्षण २ घंटे से अधिक समय तक चला। लगभग १५ किलोमीटर की दूरी में छोटे बड़े क़रीब २० घाटों का निरीक्षण किया गया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध है। संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र मुस्तैद है। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा है ।पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था है ।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में सभी व्यवस्था की गई है। घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया गया है। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़ एवं रिवर पेट्रोलिंग टीम तैनात है।

चैती छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिले में 76 (छिहत्तर) प्रमुख घाटों एवं स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 16 वरीय दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में 116 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। २१ खतरनाक एवं अनुपयुक्त घाटों पर भी दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि चैती छठ, 2023 के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विनम्रता एवं सौजन्यता का प्रदर्शन करते हुए दृढ़ता से विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करेंगे।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

किसी भी प्रकार की सूचना 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234) एवं आपात नम्बर सेवा 112 पर दी जा सकती है।इसपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहे। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाए। सभी चैती छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहे।

आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज ठीक रहे। घाटों पर बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप रहे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि ख़तरनाक घाटों पर लोगों का प्रवेश प्रतिबन्धित है। इसे सुनिश्चित करें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि चैती छठ, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें।

इस अवसर पर आयुक्त श्री रवि के साथ जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999