बलिया में ओमप्रकाश ने बोला हमला
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से हैं जहाँ बलिया के सिकंदरपुर में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नगर पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लिया है आज सिकंदरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां मंच से कहा कि सदन से लेकर सड़क तक लड़ने वाला हमसे ज्यादा कौन सा ऐसा नेता है जो तोप बन रहा है वही बताया कि कांग्रेस पार्टी का उत्तर प्रदेश में 2 एमएलए है तो बहुजन समाज पार्टी का एक और भासपा का 6 एमएलए हैं और बची दो पार्टी है भाजपा और सपा इन्हीं दोनों पार्टी के बीच में घुसना है 403 विधायक है
उत्तर प्रदेश में लेकिन हमारी पार्टी के 6 विधायक निकाल दो तुलना कर लो किसी पार्टी से अगर हम कमजोर हैं तेरी लड़ाई सदन में लड़ने में तो हम को वोट मत देना अगर तेरी लड़ाई लड़ने में एक नंबर पर है तो बूथ पर लाइन लगाकर छड़ी पर वोट देना वही चुनौती भरे लहजे में कहा कि दुर्भाग्य रहा हमारा कि मैनपुरी में मेरा पर्चा खारिज हो गया उसका लाभ मिल गया वहीं अपने पार्टी के बारे में बताया कि पुरे देश में अगर किसी पार्टी की चर्चा होती है तो भासपा पार्टी की होती है किसी और पार्टी की चर्चा नहीं होती है वही समाजवादी पार्टी पर कहा कि हम समाजवादी पार्टी के साथ थे अखिलेश जी ने तलाक दे दिया हम कबूल कर लिए ।