
भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच टीम जाँच करने गांव में पहुँची
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के बांसडीह ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर गांव में मनरेगा कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच अधिकारी जांच करने पहुंचे। शिकायतकर्ता धीरज राजभर ने मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मनरेगा कार्यों में मजदूर नहीं हैं और कार्य नहीं हो रहा है।
Byte- पवन चौहान, ग्रामीण
जांच अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पाया कि शिकायतकर्ता के आरोप निराधार थे। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सात से आठ बिंदुओं पर शिकायत की थी, लेकिन मौके पर मजदूर मौजूद थे और ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कार्य हुआ है। शिकायतकर्ता ने खुद लिखकर दिया है कि मजदूर मौके पर हैं और उन्होंने कार्य किए हैं। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है जांच रिपोर्ट में जो आएगा वह दे दिया जाएगा।
Byte- राजन कुमार, जाँच अधिकारी
प्रधान प्रतिनिधि सुमित चौहान ने बताया कि जांच करने के लिए अधिकारी आए हैं और शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं। इसके अलावा इससे पहले भी कई बार इन कार्यों का जांच हो चुका है। सब कुछ ठीक मिला है।
प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।