
झंडातोलन के मौके पर छात्राओं को समिति के द्वारा 11 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया
पटना सिटी, (खौफ 24) देश में 78 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है चारों तरफ तिरंगा लहरा रहा है, हर कोई इस आजादी का जश्न मना रहा है तिरंगे को फहरा कर सलामी दी जा रही है इसी कड़ी में पटना सिटी स्थित कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति गुलजारबाग द्वारा संचालित कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय और कुशवाहा बालिका मध्य विद्यालय प्रांगण में समिति के महामंत्री नीरज मेहता द्वारा झंडा फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संजीत कुमार मेहता, उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मेहता मध्य विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण समेत विधालय की छात्रा उपस्थित रही।
साथ ही समिति के उपाध्यक्ष अशोक महतो,सहायक मंत्री प्रदीप सिंह कुशवाहा ,अखिलेश कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य 40 गांव के प्रतिनिधिगण समेत आए हुए सम्मानित लोग उपस्थित थे।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुत किया जिसे देख समिति के सदस्यों शिक्षकगण समेत छात्राओं ने काफी सराहा। साथ ही कुशवाहा बालिका उच्च विद्यालय से 2024 मैट्रिक परीक्षा में अब्बल नंबर लाने वाली तीन छात्राओं को समिति के तरफ से अंग वस्त्र और 11 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्राओं ने समिति को धन्यवाद दिया है साथ ही छात्राओं ने अपने सहपाठियों को खूब मेहनत करने की सलाह दी है जिससे की उनके सहपाठी भी अब्बल नंबर लाकर अपने मां बाप के साथ साथ विधालय का नाम रौशन करें।